22 प्रदेश व 4 देश के धावको नें “रन फॉर राम” मैराथन में प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया, प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या जी मे क्रीड़ा भारती उत्तर प्रदेश द्वारा ‘रन फॉर राम’ का भव्य आयोजन किया गया I
इस अवसर प्रांत प्रचारक आदरणीय कौशल जी, अयोध्या मेयर श्री गिरीश पति त्रिपाठी जी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष क्रीडा भारती श्री नारायण राणा जी, सदस्य विधान परिषद श्री अंगद सिंह जी, श्री गोविंद पांडेय जी एवं क्रीड़ा भारती के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित रहें