मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर आज गोंडा विधानसभा तरबगंज में आयोजित वरिष्ठ कार्यकर्त्ता बैठक को संबोधित कर केंद्र सरकार द्वारा देश को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए किये जा रहे अभूतपूर्व कार्यों से अवगत कराया। पिछले 9 वर्षों में भारत सरकार की एक-एक योजना गरीब कल्याण के लिए समर्पित है। सबका साथ और सबका विकास की भावना को समेटे हुए योजनाएं आगे बढ़ रही हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का संकल्प है कि 2047 तक भारत एक विकसित देश हो जिसके लिए आज अनेकों प्रयास किया जा रहे हैं। सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण से लेकर गरीब कल्याण तक मोदी सरकार हर क्षेत्र का विकास कर रही है। अयोध्या में भव्य राम मंदिर, कशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर, सोमनाथ मंदिर पुनर्निर्माण भारत के समृद्ध सभ्यतागत संस्कृति के प्रति यथोचित सम्मान सुनिश्चित करना प्राथमिकता रही है। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री अल्मोड़ा सांसद श्री अजय टाम्टा जी तरबगंज विधायक श्री प्रेम नारायण पाण्डेय जी, व क्षेत्र के विशिष्ट सम्मानित वरिष्ठ जन कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।