आज लखनऊ में माननीय पर्यटन मंत्री श्री जयवीर सिंह जी से मुलाक़ात कर जनपद हरदोई के दहंगल देवी मंदिर, ग्राम तेरवा दहिगवा, विकास खंड कछौना,
देव बहिरवा बाबा मंदिर ग्राम बांसा विकास खंड मल्लावां,
विंध्यवासिनी देवी मंदिर ,ग्राम खेरवा, विकास खंड मल्लावां
मंदिरो के जीर्णोद्धार के लिए पुनः पत्र प्रेषित किया जिसके लिए माननीय मंत्री जी नें मंदिर के जीर्णोद्धार का पूर्ण आश्वासन दिया।