जनपद रायबरेली में अग्रेजों के साथ स्वतंत्रता संग्राम में सन् 1921 में वीरगति को प्राप्त हुए अमर शहीदों चौधरी सालिगराम जी व चौधरी राम औतार जी, निवासी ग्राम सेहगो पश्चिम की पुण्य स्मृति में राष्ट्र को समर्पित स्मारक के भवन निर्माण का भूमि पूजन माननीय मंत्री श्री दिनेश प्रताप सिंह जी के साथ किया,इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री रामलाल अकेला जी, श्री समाज सेवी श्री मुकेश सिंह जी ग्राम प्रधान सेहगो पश्चिम गांव दीपक कुमार चौधरी जी,श्री अनिल कुमार जी, श्री आलोक कुमार जी,श्री अरविंद कुमार जी,श्री विशाल कुमार जी,डॉ सिद्धार्थ पटेल जी, श्री जगतपाल पटेल जी व विशिष्ट जन एवं सम्मानित ग्रामवासी उपस्थित रहे।
सेहगो ग्राम वासियो को स्मारक प्रदान कर दोनों स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को विशेष स्थान देने के लिए माननीय पर्यटन मंत्री श्री जयवीर सिंह जी का आभार।