इंजी० अवनीश कुमार सिंह

आपदा के बाद पुनर्निर्माण एवं पुनर्वास की प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी बनाने पर चर्चा की गई।

आज सीतापुर में “दैवीय आपदा प्रबंधन जांच समिति” की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में आपदा के समय त्वरित प्रतिक्रिया, बचाव कार्यों की रणनीति, और आपदा के बाद पुनर्निर्माण एवं पुनर्वास की प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी बनाने पर चर्चा की गई।

बैठक में माननीय सदस्य विधान परिषद श्री राम सूरत राजभर जी, श्रीमती जासमीन अंसारी जी, श्री अंगद सिंह जी, श्री उमेश द्विवेदी जी, एवं जिले के समस्त संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान आपदा से बचाव और राहत कार्यों में स्थानीय स्तर पर समन्वय बढ़ाने और जनजागरूकता अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने पर विशेष जोर दिया गया।