इंजी० अवनीश कुमार सिंह

आज शक्ति केंद्र उधुई के बूथ पाड़ेपुरवा मे घर घर जनसम्पर्क

अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा मे उपचुनाव के निमित्त आज शक्ति केंद्र उधुई के बूथ पाड़ेपुरवा मे घर घर जनसम्पर्क कर भाजपा प्रत्याशी श्री चंद्रभानु पासवान के पक्ष में मतदान करा कर मिल्कीपुर में भाजपा को प्रचण्ड बहुमत से विजयी बनाने हेतु आग्रह किया।

मिल्कीपुर का उपचुनाव अपने विचारधारा को बढ़ाने का चुनाव है और मुझे पूर्ण विश्वास है कि यहां का प्रत्येक ग्रामवासी इस उपचुनाव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेगा एवं कमल खिलाएगा।

साथ में पूर्व जिलाध्यक्ष बाराबंकी श्री अवधेश श्रीवास्तव जी शक्ति केंद्र संयोजक श्री राम कुमार सिंह जी बूथ अध्यक्ष श्री ज्वाला सिंह जी श्री मुलायम सिंह जी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे I