नगर पालिका परिषद बाराबंकी में द मिशन सरदार पटेल द्वारा आयोजित सरदार बल्लभ भाई पटेल जी श्रद्धांजलि सभा व पदयात्रा कार्यक्रम में उपस्थित होकर सम्बोधित किया साथ ही पदयात्रा करते हुऐ पटेल तिराहा पर सरदार पटेल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। पटेल जी कहते थे:-विनम्रता अक्सर बाधक बन जाती है।इसलिए अपनी आँखों को ग़ुस्से से लाल होने दीजिए और अन्याय का सामना मज़बूत हाथों से कीजिये क्योंकि जब जनता एक हो जाती है,तब उसके सामने क्रूर से क्रूर शासन भी नहीं टिक पाता अतः जात-पात ऊंच नीच का भेद भुलकर सब एक हो जाइए। इस देश के लिए उनका साहस, समर्पण, संघर्ष और त्याग प्रत्येक देशवासी को राष्ट्र की अखंडता के लिए स्वयं को समर्पित करने की प्रेरणा देता है। उनके आदर्श और विचार प्रत्येक भारतीय के हृदय में हैं।