जनपद बाराबंकी के नगर मंडल बूथ अध्यक्ष श्री सुशील मिश्रा जी के नेतृत्व में लखपेड़ाबाग बूथ संख्या 396 में “वोटर चेतना अभियान” के अंतर्गत पूरे वार्ड निवासियों के घर घर जाकर संपर्क किया,तथा किन्हीं कारण वस जिनके वोट मतदाता सूची में आने से छूट गए हैं उनको वोटर फॉर्म वितरण कर वोट बनवाने का आग्रह किया।