आज रायबरेली में आयोजित भाजपा “जिला प्रशिक्षण वर्ग”तृतीय सत्र में रायबरेली जिले के सम्मानित कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। एक सर्वस्पर्शी,सर्वव्यापी एवं सर्वग्राही संगठन खड़ा करना हमारी कार्यपद्धति की प्राथमिकता रही है एवं राष्ट्रवाद-सुशाशन और अंत्योदय का संकल्प लेकर हम काम करते रहें हैं तथा सदैव करते रहेंगे।