आज सीतापुर में आयोजित भाजपा “जिला प्रशिक्षण वर्ग” के अंतर्गत सीतापुर जिले के सम्मानित कार्यकर्ताओं को संबोधित किया,भारतीय जनता पार्टी एक विचारनिष्ठ पार्टी है भू सांस्कृतिक राष्ट्रावधारणा हमारे विचार का मूलभूत तत्व है,अपने वैचारिक आग्रह को व्यवहार देने के लिए हमारी पार्टी की पहली पीढ़ी ने परिश्रम पूरक अखिल भारतीय दल का विकास किया I