लखनऊ जियामऊ में स्नातक चुनाव को लेकर लखनऊ महानगर के सभी मंडल अध्यक्षों, पोलिंग प्रमुखों, के साथ बैठक हुई, जिसमें मंडल अध्यक्षों ने लखनऊ में प्रत्येक मतदाता तक पहुंचने तथा मतदाताओं को पोलिंग बूथ तक ले जाने की जिम्मेदारी लेते हुए अधिक से अधिक मतदान कराने का विश्वास दिलाया, क्षेत्रीय अध्यक्ष शेष नारायण मिश्रा जी ने कहा कि इस बार उत्तर प्रदेश स्नातक चुनाव में लखनऊ खंड की सीट पर भाजपा रिकॉर्ड सबसे ज्यादा मतों से जीत दर्ज करके इतिहास दर्ज करेगी। विधायक नीरज बोरा जी ने कहा कि लखनऊ में सभी मंडल अध्यक्ष चुनाव तक हर मतदाता को पार्टी के पक्ष में वोट करने के लिए घर घर जाकर मतदाताओ से सम्पर्क करें, जिससे 1 दिसम्बर पोलिंग के दिन अधिक से अधिक मतदान हो सके।
बैठक में महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा जी, क्षेत्रीय महामंत्री दिनेश तिवारी जी, शिक्षक एमएलसी प्रत्याशी उमेश द्विवेदी जी, लखनऊ स्नातक चुनाव जिला संयोजक अंजनी श्रीवास्तव जी, विधानसभा संयोजक रमाशंकर जी, अमित गुप्ता जी, पी एन सिंह जी, स्वाति सिंह जी एंव लखनऊ महानगर के सभी सम्मानित मंडल अध्यक्ष व पोलिंग प्रमुख उपस्थित रहे।