वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हरदोई जनपद के विभिन्न विधानसभाओं के कार्यकर्ताओं के साथ संपर्क कर उनका हालचाल लिया तथा covid-19 से बचाव के तरीकों पर चर्चा करते हुए सभी लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया गया। लॉकडाउन के दौरान पूरा देश और प्रदेश संकल्प व एकजुटता के मंत्र से कोरोना महामारी को परास्त करने में जुटा है, इस संकटकाल में केंद्र व प्रदेश सरकार प्रवासी मजदूर भाई बहनों व जरूरतमंद लोगों की पूरी मदद व सहयोग करे साथ ही अपने आस-पड़ोस के प्रत्येक व्यक्ति के भोजन-पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु आह्वान किया गया। बैठक में स्नातक चुनाव के संयोजक माननीय ओमप्रकाश जी, क्षेत्रीय महामंत्री, माननीय दिनेश तिवारी जी, मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।मण्डल अध्य्क्ष, ब्लाक प्रमुख, सेक्टर संयोजक भी मीटिंग में उपस्थित रहे।