लखनऊ का एरम डिग्री कॉलेज आज मिलने मिलाने का ठिकाना बना, इन्दिरा नगर के इस कॉलेज में कई स्कूलों एवम डिग्री कॉलेजों के जाने-माने लोग जुटे, माननीय उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा जी मुख्य अतिथि थे, विधायक श्री सुरेश तिवारी जी, विधायक श्री नीरज वोरा जी, शिक्षक एमएलसी प्रत्याशी श्री उमेश द्विवेदी जी की मौजूदगी रही, सभी का मुझे जो स्नेह मिला, उपकृत हूं, 1 तारीख को भी सभी का ऐसे ही साथ मिलेगा, भरोसा है।