युवाशक्ति पर देश की दशा और दिशा निर्भर करती है।ऊर्जा के असीम स्रोत इन्हीं युवा शक्तियों का आह्वान करने के लिए जनपद #गोंडा के रामलीला मैदान, #करनैलगंज में भारतीय जनता पार्टी “युवा सम्मेलन कार्यक्रम” में उपस्थित हुआ। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री, श्री अनूप गुप्ता जी, कैसरगंज सांसद, श्री बृजभूषण शरण सिंह जी,प्रदेश- मंत्री-युवा- मोर्चा, श्री शिवेंद्र विक्रम शाही जी एवं सहस्रों युवा उपस्थित रहे।