आज लखनऊ के डी.ए.वी. कॉलेज में भाजपा नेता श्री नीरज सिंह जी-द्वारा “अटल-स्वास्थ्य- मेला” का आयोजन किया गया, जिसमें लखनऊ के हजारों लोगों को निःशुल्क उपचार का लाभ मिला। इसके साथ- ही ‘अटल स्वास्थ्य मेले’ के सभी सम्मानित चिकित्सकों पर भाजपा-प्रदेश-प्रभारी श्री राधामोहन सिंह जी, मा.केंद्रीय मंत्री- श्री कौशल किशोर जी, कैंट- विधायक मा. श्री सुरेश तिवारी जी के द्वारा पुष्पवर्षा कर अभिवादन किया गया।