सबका साथ, सबका विकास के संकल्प को फिर दोहराएगी भाजपा
सबका साथ, सबका विकास के संकल्प को फिर दोहराएगी भाजपा फिर से जो कहेगी, वो करके दिखाएगी आज जिला कार्यालय गोण्डा में “जिला चुनाव संचालन समिति” की विधानसभा चुनाव को लेकर आगामी कार्ययोजना को लेकर बैठक संपन्न हुई।