गोसाईगंज, काव्या कॉलेज, के द्वारा कम्बल वितरण समारोह।
गोसाईगंज, में आयोजित काव्या वृद्धा आश्रम, एंव काव्या कॉलेज, के द्वारा कम्बल वितरण समारोह के कार्यक्रम में उपस्थित हुआ जिसमे कई गरीब परिवारो को कम्बल बांटने का शौभाग्य प्राप्त हुआ। साथ मे मोहनलालगंज के सांसद श्री कौशल किशोर जी, उपस्थित रहे।