भाजपा-जिला-कार्यालय,हरदोई में
“नागरिकता संसोधन अधिनियम CAA” की जन-जागरण गोष्ठी में उपस्थित हुआ। जिसमें माननीय स्वतंत्र देव सिंह (प्रदेश-अध्यक्ष) क्षेत्रीय अध्यक्ष-सुरेश तिवारी जी, जिला-अध्यक्ष, क्षेत्रीय मंत्री- राज्यसभा सांसद, पूर्व सांसद माननीय सांसद- जयप्रकाश रावत जी, माननीय विधायक जनपद के अन्य वरिष्ठजन, पदाधिकारी एवं सहस्रों सम्मानित कार्यकर्तागण उपस्थित रहे। सरकार द्वारा CAA लाये गए बिल पर जो भ्रामकता और अराजकता विपक्षी पार्टिया फैला रही है वो बिल्कुल निराधार है इस बिल से देश के किसी भी व्यक्ति को कोई नुकसान नही होने वाला है बल्कि विदेशों में सताए हुए जो हमारे भाई है उन्हें नागरिकता दी जाएगी।