डी ग्लोबल पार्क निरालानगर में लखनऊ खंड के स्नातक व शिक्षक मतदाताओं का सम्मेलन हुआ, जिसमें यशस्वी उपमुख्यमंत्री मा० डॉ दिनेश शर्मा जी, पूर्व एमएलसी मा० विंध्यवासिनी कुमार जी, विधायक उत्तरी वि०स० मा० नीरज वोरा जी, निदेशक रिमोट सेंसिंग श्री सुधाकर त्रिपाठी जी, उपाध्यक्ष सेंट्रल बार लखनऊ एडवोकेट श्री अमरेंद्र पाल सिंह जी, नगर उपाध्यक्ष श्री सौरभ वाल्मीकि जी, एवम शिक्षक एमएलसी प्रत्याशी मा० उमेश द्विवेदी जी, तथा सम्मानित स्नातक बन्धु व शिक्षकगण उपस्थित रहे,स्नातक चुनाव हेतु आगामी एक दिसंबर को अपने पक्ष में अधिकाधिक मतदान करने का निवेदन किया।