यशस्वी प्रधानमंत्री, आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के 70वें जन्मदिन को भारतीय जनता पार्टी ने सेवा सप्ताह के रुप में मनाने का निर्णय किया है। इसी सेवा सप्ताह के अन्तर्गत 15 सितम्बर, मंगलवार को लखनऊ महानगर में चश्मा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जहां कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री स्वतंत्र देव सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष-श्री शेष नारायण मिश्र जी, माननीय विधायक श्री नीरज बोरा जी, एंव क्षेत्रीय महा-मंत्री श्री दिनेश तिवारी जी, महानगर अध्यक्ष समेत भाजपा के जिला पदाधिकारीगण कार्यकर्तागण उपस्थित रहे. हम आज का कार्यक्रम करने के बाद पूरे सप्ताह कहीं सफाई का कार्यक्रम तो कहीं वृक्षारोपण का कार्यक्रम तथा और भी जो समाज के कल्याण के कार्यक्रम हैं हम पूरे सप्ताह करेंगे।