रामसर स्थल नवाबगंज पक्षी अभयारण्य के बूथ संख्या 334 पर उपस्थित रहकर बूथ समिति एवं देवतुल्य कार्यकर्ताओं के साथ मन की बात कार्यक्रम को सुना। नवाब गंज पक्षी विहार जैव विविधताओ को संजोए हुए है 2019 में रामसर स्थल घोषित हुआ,उत्तर प्रदेश के 10 रामसर स्थल में से एक है।