लखनऊ के विकासखण्ड माल के नसीढा हमीर में बैठक व जनसंपर्क के माध्यम से लखनऊ खंड स्नातक चुनाव में मतदान से सम्बंधित चर्चा कर बहुतायत में मतदान कराने का निवेदन किया, इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह जी, मण्डल अध्यक्ष (रहीमाबाद) दीपक राज सिंह जी, जिला मंत्री,जानकी प्रसाद विमल जी, संयोजक राजेश कुमार सिंह जी, विधान सभा संयोजक मूल चन्द्र यादव जी तथा मण्डल उपाध्यक्ष माल रमेश विधूड़ी जी व सम्मानित कार्यकर्ता मौजूद रहे।