गोंडा के शहीदे आजम भगत सिंह इंटरमीडिएट कॉलेज प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में महाराजा देवी बक्श सिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने किया। उन्होंने ₹850 करोड़ की लागत की 143 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास भी किया। विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति-पत्र भी वितरित किया गया। इस अवसर माननीय मंत्री श्री सुरेश खन्ना जी, प्रभारी मंत्री श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह जी, मा० मंत्री रमापति शास्त्री जी गोंडा सांसद श्री कीर्तिवर्धन सिंह जी, केसरगंज सांसद श्री बृजभूषण शरण सिंह जी गोंडा के सभी विधानसभा के विधायक गण जिला अध्यक्ष अमर किशोर कश्यप जी तथा जिले के पदाधिकारी एवं हजारों की संख्या में भारतीय जनता पार्टी के देवतुल्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।