कोरोना संकट के दौरान गरीब कल्याण के लिए मोदी सरकार का ऐतिहासिक निर्णय। नवंबर 2020 तक 80 करोड़ से अधिक गरीबों को प्रति माह 5 किलो गेहूं/चावल और 1 किलो चना नि:शुल्क दिया जाएगा, गरीबों और जरूरतमंदों को सरकार अगर मुफ्त अनाज दे पा रही है तो इसका श्रेय 2 वर्गों को जाता है, पहला वर्ग हमारे देश के अन्नदाता और दूसरा वर्ग हमारे देश के ईमानदार टैक्सपेयर हैं, मैं हर गरीब के साथ ही, देश के हर किसान, हर टैक्सपेयर का हृदय से अभिनंदन करता हूं, पूरे भारत के लिए एक राशन-कार्ड की व्यवस्था भी हो रही है यानि ‘एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड’। इसका सबसे बड़ा लाभ उन गरीब साथियों को मिलेगा, जो रोजगार या दूसरी आवश्यकताओं के लिए अपना गांव छोड़कर कहीं और जाते हैं या किसी और राज्य में जाते हैं। त्योहारों का ये समय जरूरतें भी बढ़ाता है, खर्चे भी बढ़ाता है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का विस्तार अब दीवाली और छठ पूजा तक, यानि 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज देने वाली ये योजना, अब जुलाई, अगस्त, सितंबर, अक्टूबर, नवंबर में भी लागू रहेगी।