जनपद हरदोई में अपने पैतृक गांव “तेरवा दहिगंवा” ग्रामसभा को “SELF RELIANT SMART VILLAGE” (आत्मनिर्भर स्मार्ट गाँव) बनाने के सम्बंध में जिले के अधिकारियों के साथ प्रथम बैठक संपन्न हुई,जिसमें जल्द से जल्द कार्य प्रारंभ कराने तथा सभी सुविधाएं अविलंब परिपूर्ण कर सभी योजनाओं के यथाशीघ्र कियान्वयन कराए जाने हेतु विस्तृत चर्चा हुई, इस अवसर ग्राम प्रधान श्री राजेश सिंह जी समेत समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।