इंजी० अवनीश कुमार सिंह

सदस्य विधान परिषद् लखनऊ खण्ड-स्नातक, उत्त्तर प्रदेश

स्नातक एमएलसी चुनाव के सम्बन्ध में बीजेपी प्रदेश कार्यालय पर पोलिंग स्टेशन प्रभारियों के साथ संवाद।

स्नातक एमएलसी चुनाव को लेकर प्रदेश कार्यालय पर यशश्वी प्रदेश अध्यक्ष, मा0 स्वतंत्र देव सिंह जी तथा प्रदेश-महामंत्री (संगठन), आदरणीय सुनील बंसल जी ने जिलासंयोजक, विधानसभा-संयोजक, पोलिंग-स्टेशन- प्रभारियों के साथ संवाद के माध्यम रणनीति तैयार किया। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष, जे.पी.एस. राठौर जी, प्रदेश-मंत्री, अमरपाल मौर्या जी, लखनऊ- खंड- प्रभारी, डॉ.नीरज बोरा जी(विधायक)- सहित खंड-क्षेत्र के समस्त वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।