स्नातक एमएलसी चुनाव को लेकर प्रदेश कार्यालय पर यशश्वी प्रदेश अध्यक्ष, मा0 स्वतंत्र देव सिंह जी तथा प्रदेश-महामंत्री (संगठन), आदरणीय सुनील बंसल जी ने जिलासंयोजक, विधानसभा-संयोजक, पोलिंग-स्टेशन- प्रभारियों के साथ संवाद के माध्यम रणनीति तैयार किया। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष, जे.पी.एस. राठौर जी, प्रदेश-मंत्री, अमरपाल मौर्या जी, लखनऊ- खंड- प्रभारी, डॉ.नीरज बोरा जी(विधायक)- सहित खंड-क्षेत्र के समस्त वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।