लखीमपुर में समर्पित तथा एकनिष्ठ कार्यकर्ताओं ने भाजपा-लखनऊ-खंड-स्नातक-एमएलसी-चुनाव में ऐतिहासिक विजयश्री-हेतु आश्वासन दिलाया. भाजपा जिला-कार्यालय पर स्नातक चुनाव के संबंध में आगामी कार्य योजनाओं को लेकर बैठक किया एवं जिला संयोजक और पोलिंग प्रमुख को मतदाता पर्ची और मास्क देकर सभी मतदाताओं से सम्पर्क करने का निवेदन किया। इस अवसर पर भजापा जिला-महामंत्री, जिला-संयोजक स्नातक चुनाव आशु मिश्रा जी, जिला मंत्री जिला समन्वयक स्नातक चुनाव विनोद वर्मा जी, पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ इरा श्रीवास्तव जी, जिला उपाध्यक्ष विधानसभा-संयोजक ज्योतिर्मय बरतरिया जी, जिला महामंत्री मनोज वर्मा जी, जिलामंत्री श्रीमती उमा राज जी, जिलामंत्री रचना शुक्ला जी एवं विधानसभा के मंडल अध्यक्ष, पोलिंग-प्रमुख सहित सम्मानित कार्यकर्ता एवं वरिष्ठजन उपस्थित रहे।