काकोरी में लखनऊ खंड स्नातक चुनाव-सम्बंधित चर्चा कर अधिकाधिक मतदान कराने का निवेदन किया, इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन (काकोरी) श्री सुशील कुमार जी, नामित सभासद श्री शिवहरि द्विवेदी जी, मण्डल अध्यक्ष श्री रविराज जी,महामंत्री विजय मौर्य जी तथा पोलिंग प्रमुख श्री विपिन राजपूत जी व सम्मानित कार्यकर्ता मौजूद रहे।