Hydroxychloroquine (HCQ) दवाई के इस्तेमाल के विषय में जानना ज़रूरी है. विशेष बात ये कि डॉक्टर से परामर्श किये बिना दवा का इस्तेमाल हरगिज़ ना करें. ये घातक साबित हो सकता है. HCQ की उत्पादन क्षमता मार्च में 12.23 करोड़ टैबलेट से बढ़कर अप्रैल में 30 करोड़ टैबलेट तक पहुंच गई है 5 करोड़ टैबलेट बाजार में जारी किए गए हैं और 4 करोड़ और टेबलेट ट्रांजिट में हैं । एन -95 और एन -99 मास्क के लिए अनुमानित मांग 2.7 करोड़ है, हमने 2.5 करोड़ का ऑर्डर दिया है, जिसमें से 1.5 करोड़ घरेलू निर्माताओं से हैं। देश, प्रति दिन 2.3 लाख का उत्पादन करने में सक्षम है कोई कमी नहीं होगी।