श्री चंद्रव मिश्रा जी द्वारा बनाये गए “बेगर्स कारपोरेशन वाराणसी” द्वारा अद्भुत कपास और कागज के बैग को देखकर मुझे बहुत खुशी हुई,जिसमें भिखारी महिलाओं और बच्चों द्वारा कार्य किया जाता है, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत और मुख्यमंत्री श्री योगी जी के ईमानदार नेतृत्व में उत्तर प्रदेश बहुत तेजी से बदल रहा है,मैं सभी से भिखारियों को वैकल्पिक आजीविका प्रदान करने और भारत को भीख मुक्त बनाने में “बेगर्स कारपोरेशन” के मिशन का समर्थन करने की अपील करता हूँ।