लखनऊ में जनप्रतिनिधि के नाते मिलने वाले अपने पहले वेतन को निधि समपर्ण अभियान के निमित्त अर्पित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरे जीवन का यह पहला वेतन है, जिसे अपने आराध्य श्रीराम के मन्दिर के लिए अर्पित करके जो खुशी, शांति मिल रही है, उसे शब्दों में नहीं व्यक्त कर सकता।