आज “चकगंजरिया डेयरी फार्म कृ.ग.केन्द्र एवं रिसर्च सेंटर” के निरीक्षण एवं परिसर में पौधारोपण के दौरान माननीय केन्द्रीय पशुपालन डेयरी तथा मत्स्य पालन मंत्री श्री पुरुषोत्तम रुपाला जी तथा उत्तर प्रदेश सरकार में माननीय कैबिनेट मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी जी के साथ उपस्थित रहा।