उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा लगभग 4.5 लाख युवाओं को रोजगार दिया जा चुका है तथा लोक कल्याणकारी योजनाएं हर वर्ग तक बिना भेदभाव के निरन्तर पहुचाई जा रही हैं,योगी सरकार में अपराधियों के हौसले पस्त हैं और यूपी में विकास की धारा चल रही है,उत्तर प्रदेश की जनता दोबारा योगी जी को मुख्यमंत्री चुनने का मन बना चुकी है,आज हरदोई में दैनिक जागरण के मंच द्वारा आयोजित “जागरण विमर्श 2021 संकल्प हुए साकार” पर उत्तर प्रदेश सरकार के लोकहित जनहित एवं रोजगार को लेकर अपने विचार रखे।