लखनऊ, कैंट-विधानसभा में बूथ और पोलिंग-सेंटर प्रमुखों की संयुक्त बैठक में स्नातक-चुनाव की भावी कार्ययोजना पर व्यापक रूप से चर्चा हुई। इस दौरान क्षेत्रीय अध्यक्ष माननीय सुरेश तिवारी जी, माननीय विधायक, डॉ नीरज बोरा जी, लखनऊ महानगर के संयोजक, और कैंट-विधनसभा-संयोजक, महानगर-उपाध्यक्ष, एवं वरिष्ठ पदाधिकारी तथा सम्मानित कार्यकर्ताओं की गरिमामयी उपस्थिति रही।