इंजी० अवनीश कुमार सिंह
जनसरोकार संवाद: हरदोई में कार्यक्रम का आयोजन गांधी भवन सभागार में किया जाना तय हुआ है।
9 अप्रैल 2022 को होने वाले विधान परिषद (स्थानीय निकाय) के चुनाव में,आप सभी उत्तर प्रदेश के सम्मानित मतदातागणों से आग्रह एवं अनुरोध है कि अपना प्रथम वरीयता (l) का मत देकर अपने अपने यहां से भाजपा प्रत्याशी को भारी मतो से विजयी बनाये।
आओ मिलकर हम सब कमल खिलाएं।
आज विधान परिषद की कार्यवाही के दौरान