लखीमपुर की मोहम्मदी विधानसभा से विधायक माननीय श्री लोकेन्द्र प्रताप सिंह जी की अध्यक्षता में स्नातक चुनाव के संबंध में बैठक आयोजित की गई, जिसमें विधायक जी ने आश्वासन दिलाया कि मैं खुद क्षेत्र में निकल कर कार्यकर्ताओं को लेकर मतदाताओं से घर-घर जाकर संपर्क करूंगा, और 1 दिसंबर मतदान के दिन मोहम्मदी विधानसभा का एक भी वोटर मतदान करने से छूट नही पायेगा, और लखीमपुर में मोहम्मदी विधानसभा से सबसे ज्यादा वोटों से विजय दिलाऊंगा जिसके लिए मुझे दिन रात एक करना पड़े मैं वह करूंगा, उक्त बैठक में पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष एडवोकेट विवेक शुक्ला जी, क्षेत्रीय संयोजक प्रचार प्रसार अभियान श्याम किशोर अवस्थी जी, मंडल अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह जी, अमरीश तिवारी जी, मुकेश पांडे जी, बृजेश गुप्ता जी, मीडिया प्रभारी रवि शुक्ला जी, एवं समस्त पदाधिकारी गण व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।