साण्डी विधानसभा (हरदोई) के कामिनी गेस्ट हाउस में स्नातक चुनाव के परिप्रेक्ष्य में बैठक की। जिसमें मंडल अध्यक्ष साण्डी नगर, मंडल अध्यक्ष साण्डी ग्रामीण, पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद साण्डी, एंव बूथ- अध्यक्ष, बूथ -संयोजक, सेक्टर -संयोजक सहित वरिष्ठजन एंव सम्मानित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।