आज जनपद हरदोई में डॉ भीमराव अम्बेडकर की अध्यक्षता में हरदोई व उन्नाव के अधिकारीयों के साथ “विधानपारिषद याचिका समिति” की बैठक में उपस्थित होकर विधानपरिषद में शामिल की गयी पूर्व की याचिकाओं की समीक्षा की गयी और सभी याचिकाओं का शीघ्र निस्तारण को निर्देशित किया।
इस अवसर पर सदस्य विधानपारिषद श्री श्रीचंद्र शर्मा जी श्री जासमीर अंसारी जी, श्री अविनाश सिंह चौहान जी उपस्थित रहे।