रामनगर तहसील, जनपद-बाराबंकी में रामनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक माननीय शरद कुमार अवस्थी जी, के सान्निध्य में स्नातक एमएलसी चुनाव को लेकर अधिवक्ता बन्धुओं से संपर्क किया, जिसमें जिला-संयोजक, बार-एसोसिएशन-अध्यक्ष, पूर्व जिला-महामंत्री-भाजपा, मंडल-अध्यक्ष, पूर्व मंडल-अध्यक्ष, सहित वरिष्ठ अधिवक्तागण उपस्थित रहे ।