रायबरेली के जिला-पंचायत सभागार में लखनऊ-खंड स्नातक एमएलसी एवं शिक्षक-एमएलसी चुनाव की आगामी कार्ययोजनाओं के लेकर बैठक हुई एवं रायबरेली के सभी पोलिंग-प्रमुख और विधानसभा संयोजक को मतदाता सूची, वोटर पर्ची और मास्क वितरण करके एक-एक वोटर से संपर्क करने का निवेदन किया गया। इस अवसर पर एमएलसी श्री दिनेश प्रताप सिंह जी, शिक्षक-एमएलसी-प्रत्याशी श्री उमेश द्विवेदी जी, क्षेत्रीय मंत्री शिक्षक-चुनाव- संयोजक श्री अजीत प्रताप सिंह जी, जिला-अध्यक्ष रामदेव पाल जी, विधानसभा-सलोन विधायक, माननीय श्री दल बहादुर कोरी जी,चेयरमैन जिला-सहकारी बैंक, विजय प्रताप सिंह जी, जिले के स्नातक-शिक्षक-संयोजक, पोलिंग प्रभारी-सहित पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।