जनपद बाराबांकी में उत्साह से भरे ऊर्जस्वित कार्यकर्ता भाजपा लखनऊ खंड स्नातक एंव शिक्षक एमएलसी चुनाव में ऐतिहासिक विजयश्री हेतु कृतसंकल्पित दिखे। भाजपा जिला-कार्यालय पर लखनऊ खंड स्नातक एंव शिक्षक एमएलसी चुनाव के संबंध में आगामी कार्य योजनाओं के सम्बंध में हुई बैठक में जिला-संयोजक और पोलिंग प्रमुखों को मतदाता पर्ची और मास्क देकर सभी मतदाताओं से सम्पर्क करने का निवेदन किया। इस अवसर पर शिक्षक एमएलसी-प्रत्याशी श्री उमेश द्विवेदी जी, क्षेत्रीय मंत्री शिक्षक चुनाव संयोजक श्री अजीत प्रताप सिंह जी, जिलाध्यक्ष श्री अवधेश श्रीवास्तव जी, हैदरगढ़ विधानसभा विधायक श्री बैधनाथ रावत जी, रामनगर विधानसभा विधायक श्री शरद अवस्थी जी भाजपा जिला-महामंत्री, जिला संयोजक स्नातक चुनाव श्री गुरुशरण सिंह लोधी जी, जिला महामंत्री श्री संदीप गुप्ता जी, श्री भुल्लन वर्मा, श्री रामसिंह जी, जिला-संयोजक शिक्षक प्रकोष्ठ श्री अमित वर्मा जी, जिला उपाध्यक्ष रचना श्रीवास्तव जी, प्रमोद तिवारी जी, अरविंद मौर्य जी और स्नातक एंव शिक्षक चुनाव के सभी विधानसभा संयोजक एवं विधानसभा के मंडल अध्यक्ष, पोलिंग प्रमुख सहित सम्मानित कार्यकर्ता एवं वरिष्ठजन उपस्थित रहे।