लखनऊ में “राष्ट्रीय युवा पुरस्कार” एवं “राज्य विवेकानंद युवा पुरस्कार” से पुरस्कृत विजेता युवाओं से भेंट कर युवाओं की समस्याओं से अवगत होकर उनके समाधान पर विचार विमर्श किया, सभी युवा अपने अपने क्षेत्रों में समाज के निर्माण लिए के विशिष्ट योगदान दे रहे हैं।