सीतापुर महोली के ग्राम पंचायत कार्यालय उरदौली में क्षेत्रीय लोगों से मुलाकात किया एवं उनका कुशलक्षेम जाना I इस अवसर पर ग्राम-प्रधान नीरज वर्मा जी, श्री सोनेलाल जी ग्राम-प्रधान महेवा, श्री राजेश वर्मा जी, ग्राम-प्रधान नरहरा, श्री खुशीराम वर्मा जी व अन्य लोग उपस्थित रहे I