प्रधानमंत्री जी के निर्देशानुसार रायबरेली जनपद में मिलट महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया मिलट महोत्सव का आकर्षण मोटे अनाज बाजरा, मक्का, सावा, कोदो, कुटकी, ज्वार, कंगनी, रागी, झंगोरा, उससे बने हुए तमाम रसोई के भोजन का सबने स्वाद लिया। अंतर्राष्ट्रीय मिलेट महोत्सव 2023 में प्रगतिशील किसानों को जो पूर्व से मिलट की खेती कर रहे उन्हें सम्मानित किया गया इस अवसर पर सदर विधायक आदिति सिंह जी, कृषि सचिव अनुराग जी, जिले के अधिकारीगण और जिले भर के सम्मानित वरिष्ठगण उपस्थित रहे। जनपद के सभी सम्मानित एवं विशेष जन का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कोटिशः आभार ,धन्यवाद।