इंजी० अवनीश कुमार सिंह

“मदर टेरेसा बाल विकास समाज” संस्था द्वारा आयोजित “राष्ट्रीय कला एवं सुलेख प्रतियोगिता”

आज पाठशाला द ग्लोबल स्कूल कहली गौसगंज में “मदर टेरेसा बाल विकास समाज” संस्था द्वारा आयोजित “राष्ट्रीय कला एवं सुलेख प्रतियोगिता” में पाठशाला के बच्चो प्रथम स्थान व स्कूल को बेस्ट एक्टिव विद्यालय का ख़िताब प्राप्त होने पर हार्दिक बधाई व उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनाएं प्रेषित किया।