जनपद लखीमपुर, निघासन तहसील में, स्नातक- चुनाव को लेकर अधिवक्ता बंधुओं से भेंट कर जनसभा को संबोधित किया, साथ में क्षेत्रीय महामंत्री अवध-क्षेत्र, विधायक, जिला-संयोजक, जिला- समन्वयक, युवा-मोर्चा, जिलाध्यक्ष, महामंत्री अधिवक्ता संघ, मंडल-अध्यक्ष, मंडल-उपाध्यक्ष, सहित वरिष्ठ अधिवक्ता गण, पदाधिकारी एवं सम्मानित कार्यकर्ता बन्धु उपस्थित रहे ।