श्री सद्गुरु जी के नेतृत्व में संचालित ‘Save Soil’ अभियान के अंतर्गत आज लखनऊ विधानसभा में आयोजित हुए कार्यक्रम में सहभाग किया, तथा’धरती माता’ के संरक्षण हेतु चलाया जा रहा यह पवित्र अभियान वर्तमान के साथ-साथ भावी विश्व को बचाने के अभियान की श्रंखला में विधानसभा के सामने माननीय प्रदेश अध्यक्ष जी के साथ इस मुहिम में आधिकाधिक लोगों को जोड़ने हेतु प्रेरित किया।