आज लोकभवन लखनऊ में “संविधान दिवस” एवं ‘अधिवक्ता- कल्याणर्थ’-आयोजित कार्यक्रम में महामहिम राष्ट्रपति मा० श्री राम नाथ कोविन्द जी एवं मा० मुख्यमंत्री, श्री योगी आदित्यनाथ जी की गरिमामयी उपस्थिति तथा संसदीय कार्यमंत्री, मा० श्री सुरेश कुमार खन्ना जी एवं मा० मंत्री श्री ब्रजेश पाठक जी के सान्निध्य में अन्य गणमान्यजन के साथ सम्मिलित हुआ।