लखनऊ के लगभग सभी विधानसभा क्षेत्रों से आए देवतुल्य कार्यकर्ताओं व सम्मानित नागरिकों ने उत्साह पूर्ण भागीदारी की, टिफिन के स्वादिष्ट भोजन बांटते हुए सभी ने एक-दूसरे से अपनी समस्याएं बांटीं व समाधान निकालने पर सकारात्मक चर्चा हुई और समवेत स्वर में निर्णय लिया गया एक अनौपचारिक समाधान समूह का गठन करने व इसके माध्यम से नित्य प्रति के जीवन की समस्याओं को संबंधितों के संज्ञान में लाने, उनका हल निकालने व सबके जीवन में खुशहाली लाने की सकारात्मक सोच के संवाद को अविरत संचालित रखने पर आमराय बनी, सबका साथ, सबका विकास व सबका विश्वास की संवेदना व भावना को आकार व मूर्त रूप देने में यह टिफिन बैठकें मील का पत्थर सिद्ध होंगी।